Art of selling in hindi 2023 बेचने की कला

Money Index

Art of selling in Hindi बेचने की कला 2023

Art of selling। बेचने की कला


आर्ट ऑफ सेलिंग इन हिंदी एक बेचने की कला है, क्या आप इस कला में माहिर बनने की इच्छा रखते हैं, तो आप सही जगह पर हैं, एक कामयाब सेल्समैन ही  बिज़नस को बड़ा बनाता है।


क्या आप अपने काम से हार मान बैठे हैं,
आप को बेचने की कला को सीखना चाहिए
कोई बिज़नस मैन खराब हालात को देखकर उसे अपनी किस्मत समझ कर हार मान लेता है, लेकिन ऐसा उसको करना नहीं चाहिए।
सबसे पहले आप अपने मनोबल को बढ़ा कर लगातार कोशिश करने की ठान लें, हमें अपने काम की स्किल के साथ विलपावर की उतनी ही जरूरत होती है।
आप लगातार प्रयास करने का मन बनाएं और खुद को कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार कर लें, आप की सफलता पक्की है।

| शीर्षक | Art of selling in hindi 2023 बेचने की कला    |


| श्रेणी | बिज़नस |


| विवरण | बेचने की कला क्या है, कैसे सीखें, सफल बिजनेसमैन कैसे बनें ,  ऑनलाइन सेलिंग, types of selling, salesman के लिए जरूरी स्किल्स |


| वर्ष | 2023 |


| देश | भारत |

किसी भी प्रोडक्ट को कैसे बेचें?

 आर्ट ऑफ सेलिंग  दुनिया में बिकने वाली चीज़ें वस्तु, सेवा, और विचार हैं।
कहते है ना, जो इंसान बेचने की कला जनता हो, वह कुछ भी बेच सकता है।
आप को यह जरूरी बातों पर ध्यान देना होगा,
  • आप कोई भी बिज़नस करते हो या फिर नौकरी में, आप जो वस्तु सेल करते हो,सबसे से पहले आप को अपने प्रोडक्ट को समझने की जरूरत होगी।
  • आप जो वस्तु  किसी दूसरे व्यक्ति को बेचना चाह रहे हैं,आप को उसके अच्छे और बुरे सारे अनुभवों के बारे में पता करने की जरूरत है।
  • जब आपको अपने प्रोडक्ट की कमियां समझ आएंगी तो आप उन्हें सुधार पाएंगे और अपने प्रोडक्ट को एक अच्छे प्रोडक्ट में बदल पाएंगे।
  • आप जो प्रोडक्ट बेच रहे हैं, वह आपके कस्टमर को क्यों खरीदना चाहिए?
  • आप का प्रोडक्ट दूसरे अन्य प्रोडक्ट से बेहतर क्यों है?
  • आप के प्रोडक्ट लेने से कस्टमर के लाइफस्टाइल में क्या फर्क आयेगा?
  • आप का प्रोडक्ट कस्टमर की किन समस्याओं को हल करता है?
  • आप को इस तरह की जानकारी अपने कस्टमर को बताना और समझाना आना चाहिए।
  • आप जिस कंपनी का प्रोडक्ट बेच रहे हैं, कंपनी अपने कस्टमर को क्या सर्विस देती है।
  • आप को कम्पनी और प्रोडक्ट के बारे में बहुत ज्यादा नॉलेज होनी चाहिए, आप को कम्पनी, प्रोडक्ट की नॉलेज ज्यादा होगी तो कस्टमर को समझाने में आसानी होगी।
  • आप को कस्टमर से अपने प्रोडक्ट और सर्विस का फीडबैक लेना चाहिए, फीडबैक से आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विस दोनों को दिन-ब- दिन और सुधार करने में मदद मिलेगी।
  • आप अपने कस्टमर को समझ कर अपने प्रोडक्ट को तैयार कीजिए।
आप को यह जानना बहुत ही जरूरी है कि कस्टमर की रिक्वायरमेंट क्या है? कस्टमर क्या चाहता है?
अगर आप अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के मन के अनुसार बनाने में और प्रोडक्ट में जो कमियां हैं , उन्हें दूर करने में कामयाब हो जाते हैं तो आप को कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

आप अपने कस्टमर को एक अच्छे प्रोडक्ट के साथ अच्छी सर्विस भी देते हैं, कस्टमर की जरूरत का अच्छे से ख्याल रखते हैं।
अपना ट्रस्ट बिल्ड करते हैं, कस्टमर के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी सफलता पक्की है।

एक बायर को अपना अच्छा कस्टमर बनाएं,
एक न्यू बायर को  आप अच्छे प्रोडक्ट के साथ अच्छी सर्विस देकर , उसे अपने परमानेंट कस्टमर में परिवर्तित करें, कस्टमर आपके व्यवहार से खुश होगा तो आपके प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी अपने दोस्तों और जानने वालों को देगा, इससे आपके प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग होगी। एक कस्टमर आपको और नए कस्टमर लाकर दे सकता है।
कहते हैं ना, फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन।

बेचने की कला क्या है?

बेचने की कला को सीखा जा सकता है

एक अच्छा सेल्स पर्सन बनें।
आपको एक अच्छा सेल्समेन बनने के लिए कुछ जरूरी बातों पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी।

  • आप को अपने लुक्स को  अच्छा करना चाहिए।
  • अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान देना चाहिए।
  • आपके बात करने का तरीका अच्छा होना चाहिए।
  • आप एक पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ लोगों से बात करें।
  • अपने कस्टमर को अच्छे से सुनें, वह आप से क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं।
  • हमेशा लोगों से मुस्कुरा कर मिलें।
  • अपने ड्रेस-अप का हमेशा ध्यान रखें।
  • उत्साहित होकर लोगों से मिलें।
  • आप से मिलने आए लोगों का दिल से स्वागत करें।
  • हमेशा अपने कस्टमर को खुश रखने की कोशिश करें।
  • आप अपने कस्टमर को अच्छा फील कराएं और अपने प्रोडक्ट और अपने आप पर भरोसा दिलाऐं।
  • एक अच्छा सेल्समैन खुद को खूबियों से भरा हुआ रखता है और कामयाब सेल्समैन बनता है।
  • अच्छा सेल्समैन कभी किसी भी तरह के प्रेशर में या स्ट्रेस में काम करने की एबिलिटी रखता हैं वो अपने काम में इतना प्रोफेशनल होता है की उसे हर परिस्थिति का सामना करना आता है। 

एक अच्छा सेल्समैन ही किसी बिज़नस को कामयाब बिज़नस बनाता है।

कोई भी कंपनी चाहे कितना भी अच्छा प्रोडक्ट बनाले,
वह उसे बेचने में तब तक सफल नहीं होती, जब तक वह कंपनी अपने प्रोडक्ट को बाज़ार में अच्छी मार्केटिंग कंपनी को दे जिसके पास अनुभव वाले अच्छे सेलमैन हो।

असफलता जैसा कुछ भी नहीं होता
असफलता सक्सेस का एक पार्ट होती है।
आप खुद को समझते हैं,खुद को बेहतर बनाते हैं,
आप सफल होने के लिए ही बनाए गए हैं।

बेचना ही व्यापार है
दुनिया में कंपनी हो या व्यापारी, हर कोई कुछ बेच रहा है।
बेचने को ही व्यापार कहा जाता है।
कोई भी प्रोडक्ट आम लोगों तक कैसे आता है, इसका भी एक सर्कल होता है, सबसे पहले कम्पनी अपने प्रोडक्ट को होलसेलर को बेचती है, होलसेलर प्रोडक्ट को रिटेलर को बेचता है,
रिटेलर प्रॉडक्ट को कंज्यूमर को बेचता है।

ऑनलाइन सेलिंग क्या है?


आर्ट ऑफ सेलिंग 
डिजिटल दुनिया की शुरुआत

आज कल कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए नए आइडिया पर काम करती है,बदलती दुनिया में सब कुछ डिजिटल हो गया है, प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनियां सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं, जैसे - फेसबुक ऐड्स, इंस्टाग्राम ऐड्स, गूगल ऐड्स चलाती हैं।

एक लिंक की मदद से आप प्रॉडक्ट को बेच सकते हैं।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से लोगो को अपने प्रोडक्ट और सेवा की जानकारी दे सकते हैं।
आज आप किसी भी जगह या देश में रहते हों, अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सहायता से सारी दुनिया में बेच सकते हो।
आप अपने बिज़नस को बहुत बड़ा बना सकते हो।
अमेजॉन जैसी कम्पनी बहुत बड़ा उदाहरण है, जो लोगों को अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए  अमेजन सैलर जैसे प्लैटफॉर्म  पर जगह देती है।

आज के वक्त में हर कोई अपने बिज़नस को आनलाइन कर रहा है, आप भी अपने बिज़नस को ऑनलाइन कर सकते हैं, मीशो और शोपिफाई जैसे प्लेटफॉर्म की सहायता से।
मीशो एक अच्छा प्लैटफॉर्म है, जहां कोई भी व्यापारी अपने बिज़नस को ऑनलाइन कर सकता है, एक जगह से सारी दुनिया में अपने प्रोडक्ट को बेच सकता है।

आप चाहे किसी कंपनी का प्रोडक्ट बेचते हों, या फिर कोई सेवा देते हों या आप का कोई व्यापार हो , आप को एक अच्छा सेल्समैन बनने की जरूरत है।
वक्त के साथ खुद को बदलने की जरूरत भी होती है।
खुद को एक अच्छा सेलिंग पर्सन बनाने के लिए अपनी सेवा को अपग्रेड रखें, बदलते वक्त के साथ आप को अपने कस्टमर का साथ हमेशा मिलते रहेगा।

Types of sales/सेल्स के प्रकार


इनसाइड सेल्स  क्या होता है ?


Inside sales : इनसाइड सेल कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक रूप से कर सकता है, जैसे ईमेल और वेब चैट के माध्यम से ग्राहक को अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को बेचा जा सकता है।


आउट साइड सेल्स क्या होता है?

 

Outside sales: आउट साइड सेल का माध्यम किसी भी ग्राहक को एक लोकेशन पर रिटेल स्टोर की माध्यम से अपने सर्विस और प्रोडक्ट को बेचा जा सकता है।


डायरेक्ट सेल क्या होता है?

 

Direct sale :डायरेक्ट सेल के माध्यम से बिना किसी व्होलसेलर और ब्रोकर के डायरेक्ट सेलिंग की जाती है, यह ऐसा माध्यम है जिस में मैन्युफैक्चर डायरेक्ट अपने प्रोडक्ट को सीधा कंज्यूमर को बेचता है।


इनडायरेक्ट सेल क्या होता है?

 

Indirect Sales : इनडायरेक्ट सेल करने के लिए, मैन्युफैक्चर कम्पनी व्होलसेलर और रिटेलर के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेचता है।


ऑनलाइन सेल्स क्या होता है?

 

Online Sales : ऑनलाइन सेल्स, इंटरनेट की सहायता से ई कॉमर्स वेबसाइट बना कर किया जाता है,यह सेल पूरी तरह डिजिटल माध्यम से होती है।


B2B सेल्स क्या होता है?


B2B Sales: B2B सेल का बिज़नेस मॉडल ऐसा होता है जिसमें एक कंपनी अपना प्रोडक्ट और सर्विस दूसरी कंपनी को बेचती है।


B2C सेल्स क्या होता है?


B2C Sales : B2C सेल डायरेक्ट इंडिविजुअल कंज्यूमर्स को सर्विस और प्रोडक्ट को सेल करना होता है।


बेचने की कला और विज्ञान क्या है?


किसी को कोई चीज़ बेचना एक कला भी है और विज्ञान भी, अगर आप समझें तो। 


अगर आप किसी को कुछ बेचना चाहते हैं तो यह समझें कि बेचना एक कला है जिसे आपको सीखना चाहिए। एक सेल्समैन को एक प्रोडक्ट या सर्विस बेचने के लिए कुछ हुनर और तकनीक का उपयोग करना आना चाहिए जिसकी मदद से वह अपनी सेल्स में सफलता हासिल करे। यह हुनर हैं जो कला हैं जैसे बातचीत करने की कला, सेल्समैन को इमोशनल तौर पर बहुत सकारात्मक और हर सिचुएशन से बेहतरीन तरीके से निपटना आना चाहिए। इसके साथ ही सेल्समैन को बहुत ही रचनात्मक भी होना होगा जिससे वह अपने कस्टमरों से अच्छे ताल्लुक जोड़ सके, जिससे कस्टमरों का विश्वास जीत सके।



बेचना विज्ञान कैसे है? इसे जानने के लिए आपको कुछ विज्ञान की बातें जानना होगा जैसे, मान लें अगर विज्ञान या वैज्ञानिक कोई काम करना चाहते हैं तो वह (विज्ञान) किस आधार पर काम करता है, काम करने के लिए किसका उपयोग करता है? एक वैज्ञानिक जब भी विज्ञान से जुड़ा कोई काम करता है उसके लिए सबसे पहले वह उससे जुड़ी जानकारी इकठ्ठा करता है, फिर उसकी जांच करता है और टेक्नोलॉजी के उपयोग से वह अपने काम को सफलता की तरफ ले जाता है।


इसी तरह एक सेल्समैन जो एक प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहता है तो इसके लिए सबसे पहले उसके पास प्रोडक्ट से जुड़ा सारा डाटा होता है, जिसका वह उपयोग कर उस प्रोडक्ट या सर्विस के जरूरतमंद लोगों की पहचान कर टेक्नोलॉजी के उपयोग से अपनी सेल्स को बढ़ाता है।


उम्मीद है आर्ट ऑफ सेलिंग इन हिंदी आप को यह लेख पसंद आया होगा । अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और परिवार वालों के साथ शेयर ज़रूर करें। 

साथ ही हमारे व्हाट्सऐप चैनल को तुरंत ज्वाइन करें। आप हमें गूगल न्यूज़ और इंस्टाग्राम पर ज़रूर फ़ॉलो करें और इस ब्लॉग को पुश नोटिफिकेशन 🔔 दबाकर सब्सक्राइब करें।

FOLLOW Us On : 
GOOGLE NEWS  ।  INSTAGRAM


Join WhatsApp Channel


लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।
moneyindex.in 

यह लेख भी पढ़ें:




 नया बिजनेस कैसे शुरू करें 

Tags