Emergency fund kya hota hai | इमरजेंसी फंड क्या होता है

Money Index

Emergency fund kya hota hai | इमरजेंसी फंड क्या होता है

By Javed23 October, 2023:


इमरजेंसी फंड का मतलब इमरजेंसी में काम आने वाला फंड, अगर आप अपनी फाइनेंशियल स्थिति को सुधारने के लिए किसी भी वित्तीय समझ रखने वाले व्यक्ति से जानकारी लेंगे, तो वह सबसे पहले आप को बचत करने को कहेगा और आपके ऊपर जो कर्ज़ है उसे खत्म करने को कहेगा। इसके बाद अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचा कर आपको अपने लिए इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए।


Emergency fund kya hota hai | इमरजेंसी फंड क्या होता है

FOLLOW Us On : 


| शीर्षक | Emergency fund kya hota hai | इमरजेंसी फंड क्या होता है |


| श्रेणी | सेविंग्स |

|विवरण | इमरजेंसी फंड क्या होता है, इमरजेंसी फंड के फ़ायदे, FAQs, आदि|


| वर्ष | 2023 |


| देश | भारत |



इमरजेंसी फंड का उद्देश्य:

इमरजेंसी फंड का उद्देश्य आपको इमर्जेंसी में पड़ने वाली जरूरत को पूरा करने के लिए होता है। इमरजेंसी फंड में आपकी जरूरत के टोटल खर्च जो हर महीने आप अपनी जरूरत पर खर्च करते हैं, 6 या 12 महीने के टोटल खर्च को जमा करके इमर्जेंसी फंड तैयार किया जाता है।


इमरजेंसी फंड बनाने के क्या फायदे होते हैं:

  • इमरजेंसी फंड आपकी बुरे वक्त में सहायता करता है।
  • इमरजेंसी फंड होने से आपको पैसों के ना होने की चिंता से मुक्त करता है।
  • अगर आपकी नौकरी किसी कारण से छूट जाए तो आप अपने खर्चों को इमरजेंसी फंड से पूरा कर सकते हैं और बिना ज्यादा स्ट्रेस लिए अपने लिए नई नौकरी तलाश कर सकते हैं।
  • इमरजेंसी फंड आपको इमर्जेंसी में पड़ी जरूरत के समय कर्ज़ लेने से बचाता है।
  • इमरजेंसी में पड़ने वाली जरूरत पर आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए पैसों को उधार लेने से बचाता है।

इमरजेंसी फंड कैसे बनाते हैं:


इमरजेंसी फंड हर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से बनाना बहुत जरूरी होता है और हर व्यक्ति को इमरजेंसी फंड जरूर बनाना चाहिए। कमाई से, बचत से और इमरजेंसी फंड जमा करना, जिससे आपके 6 या 12 महीने के खर्च आसानी से पूरे हो सकें, इतना फंड आपको इकठ्ठा कर एक अलग बैंक खाता खुलवा कर उसमें डालना चाहिए। इमरजेंसी फंड ऐसे बनाया जाता है।

इमरजेंसी फंड बनाने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले अपने महीने के खर्च को ट्रैक करना।
  • दूसरा, हर महीने अपनी कमाई का एक तय हिस्सा बचाना।
  • तीसरा, हर महीने एक सुरक्षित जगह का चुनाव करके इमरजेंसी फंड के लिए रूपये जमा करना।
  • चौथा, लगातार हार महीने बचत कर इमरजेंसी फंड में डाल देना। जब तक 6 या 12 महीने के टोटल खर्च आपकी जरूरत के अनुसार पूरा हो सके तब तक फंड में रूपए जमा करते रहें।
  • पांचवा, जब 6 या 12 महीने का पूरा खर्च एक साथ जमा हो जाए तो उसे सुरक्षित जगह पर रखें। जिससे फंड को आप फिजूल काम में खर्च करने से बच सकें।
  • छठा, इमर्जेंसी फंड के लिए नया सेविंग अकाउंट खोलें और उसमे इमरजेंसी फंड को रख दें, जब आप को इमरजेंसी हो तभी आप उस फंड का इस्तेमाल करें।
  • इमरजेंसी फंड को कैश में भी आप अपने पास रख सकते हैं।
  • इमरजेंसी फंड किसी ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जहां पर रुपए को आसानी से या जल्दी से प्राप्त किया नहीं जा सके।
  • इमरजेंसी होने पर रूपए को इस्तेमाल कर सकते हैं और खर्च की गई रकम को वापस बचत करके अपने फंड में डाल सकते हैं।
  • पहले इमर्जेंसी फंड बनाएं बाद में कोई भी निवेश में अपने धन को लगाएं।

हमने आपको बहुत आसान और सरल भाषा में स्टेप बाय स्टेप इमर्जेंसी फंड बनाने की प्रक्रिया समझा दी है। आप आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपने लिए इमरजेंसी फंड बना सकते हैं और प्रोसेस के हिसाब से अपने पास रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।


आपके पास इमरजेंसी फंड क्यों होना चाहिए?


इमरजेंसी फंड आपको अचानक आ जाने वाली समस्याओं और जरूरतों के लिए सुरक्षा देता है, जैसे नौकरी छूट जाना, किसी का अचानक बीमार हो जाना या दुर्घटनाग्रस्त हो जाना या ऐसी कोई स्थिति आ जाना जिसमें आपको अचानक रूपए की जरूरत हो, तब आपको किसी की सहायता ना लेनी पड़े, क्रेडिट कार्ड लोन या पर्सनल लोन ना लेना पड़े जिससे आपको ब्याज के रूप में बहुत ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है।
इमरजेंसी फंड आपके पास होने से आपको पीस ऑफ माइंड भी मिलता है इसलिए सबके पास अपना इमर्जेंसी फंड होना चाहिए।

इमरजेंसी फंड FAQs


Q)मेरे पास इमरजेंसी फंड क्यों होना चाहिए?


A)इमरजेंसी फंड आपको किसी भी अचानक आने वाले खर्च में , जैसे नौकरी छूट जाना या किसी को कोई बीमारी हो जाना, ऐसे वक्त पर काम आ सकता है।

अगर आपके ऊपर कर्ज है, या आपने लोन ले रखा हो आपके लिए एक इमरजेंसी फंड रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे आप और ज्यादा उधर लेने से बच जाएंगे।


Q) एक अच्छा इमरजेंसी फंड कितना होना चाहिए?


A)अगर आप अभी अपना इमरजेंसी फंड बनाना शुरू कर रहे हैं, तो आप इतनी राशि जिससे 6 से 12 माह तक की जरूरत पूरी हो सकें, अपने इमर्जेंसी फंड में रखें।



Q) इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल फायदा लेने के लिए कैसे किया जा सकता है?


A) जब कोई नया अवसर आपके सामने हो तो आप उस अवसर का फायदा उठा सकते है, अगर आप के पास इमरजेंसी फंड होता है।

जीवन में हमें अच्छे अवसर मिलते है लेकिन उनका हम फायदा नहीं ले पाते, इसका कारण पैसे का ना होना होता है। इमर्जेंसी फंड के होने से जब कोई नया अवसर आपके सामने हो तो आप उस अवसर का फायदा उठा सकते है।


Q) मुझे अपना इमरजेंसी फंड भारत में कहां रखना चाहिए?


A) आप अपना इमर्जेंसी फंड बनाने के लिए एक नया बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, उस से यह फायदा होगा की आपके नॉर्मल अकाउंट से अपने बचत के पैसों को खर्च होने से बचा पायेंगे।

Emergency fund  बनाने के लिए किसी अच्छी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं, जैसे, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस, कोटक महिंद्रा, जैसे बैंक को चुन सकते हैं।


Q) इमर्जेंसी फंड कैलकुलेटर क्या होता है?


A) आप अपने लिए इमर्जेंसी फंड बनाने के लिए  गूगल पर Emergency fund Calculator की सहायता ले सकते हैं।

कैलकुलेटर की सहायता से आप को अपने फंड बनाने में बहुत मदद मिलेगी, आप को आसानी से पता चल जायेगा की आप को अपने फंड के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी।


आप को अपना इमर्जेंसी फंड बनाने के लिए महीने में कितने पैसे जमा करने की जरूरत होगी।

और आपका इमर्जेंसी फंड कितने महीने में तैयार होगा।


इमरजेंसी फंड क्या होता है Conclusion:



सबसे पहले आपको कोई भी फाइनेंशियल एडवाइजर Emergency fund बनाने की सलाह देता है, फंड तैयार हो जाने के बाद ही आप को कोई और निवेश को करने की सलाह देगा।



इमर्जेंसी फंड के लिए आप को अलग सेविंग अकाउंट रखना चाहिए, जिससे आप का फंड सिक्योर रहता है, आप अपने फंड के पैसे किसी गैर जरूरी काम में खर्च करने से बच सकते है।



लम्बे समय में इमर्जेंसी फंड आप के सारे फाइनेंशियल गोल को पूरा करने में, और आप के जीवन को शानदार बनाने में आप के बहुत काम आता है, आप को पूरी जिंदगी पैसों की प्रॉब्लम से बचाता है।


Join WhatsApp Channel




लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Moneyindex.in



यह लेख भी पढ़ें:

पर्सनल फाइनेंस क्या है

फिक्स्ड इनकम कैसे बनाएं

मनी माइंडसेट

What is wealth creation


Tags