NPS क्या है | नेशनल पेंशन स्कीम क्या है

Money Index

NPS क्या है | नेशनल पेंशन स्कीम क्या है


By Javed / 26 December, 2023:


NPS का फुल फॉर्म National Pension Scheme है, इस योजना को भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है, यह योजना PFRDA द्वारा शुरू की गई थी, योजना को विकास प्राधिकरण और NSDL Ltd साथ मिलकर चलाते हैं।


यह योजना का उद्देश्य लोगों को वित्तीय सुरक्षा देना है। NPS देश के लोगों के लिए अपनी बचत को सुरक्षित निवेश करने का एक बेहतर विकल्प है।


NPS scheme के माध्यम से कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 साल से ज्यादा है, वह नेशनल पेंशन योजना का लाभ ले सकता है।


NPS scheme में निवेश के कुछ नियम और शर्तें हैं और इस योजना में नि ऐश करने के लिए आपको एनपीएस खाता की जरूरत होगी। आप एनपीएस योजना से जुड़ी हर जानकारी npstrust.org की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं और इसी वेबसाइट पर आप को खाता खोलने का ऑप्शन मिलेगा, जो एनपीएस खाता होगा, जिसके माध्यम से आप एनपीएस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।


NPS क्या है | नेशनल पेंशन स्कीम क्या है


FOLLOW Us On : 
GOOGLE NEWS  ।  INSTAGRAM


| शीर्षक | NPS क्या है | नेशनल पेंशन स्कीम क्या है|


| श्रेणी | सेविंग्स |


| विवरण | NPS क्या है | नेशनल पेंशन स्कीम क्या है |


| वर्ष | 2023 |


| देश | भारत |


नेशनल पेंशन स्कीम के क्या फायदे होते हैं:

NPS scheme को सरकार द्वारा चलाया जाता है, जिसके नियम और शर्तों को समझकर कोई आम नागरिक भी निवेश कर सकता है। इसमें छोटी राशी से भी निवेश किया जा सकता है लंबी अवधि के लिए।


नेशनल पेंशन योजना में भारत देश का कोई भी नागरिक एनपीएस अकाउंट को खोलकर अपनी हर महीने की बचत को इस निवेश के विकल्प में निवेश कर सकता है।


NPS खाता में निवेशक को टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं।


NPS scheme में कोई भी आम व्यक्ति अपना रिटायरमेंट फंड जमा कर सकता है, जिससे व्यक्ति अपने लिए रिटायरमेंट के बाद कोई सुरक्षित इनकम का सोर्स बना सकता है।


NPS scheme में गारंटीड पेंशन का फायदा भी मिलता है, जिससे व्यक्ति अपने जरूरी खर्च को चला सकता है। ज्यादा जानकारी नेशनल पेंशन योजना को समझने के लिए उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट पर योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल सकता है।


NPS scheme खाता निवेश का विकल्प:

हर व्यक्ति अपने लिए धन जमा करता है। धन को जमा करने के लिए वह बचत करता है, अक्सर लोग अपनी बचत को, अपने सेविंग अकाउंट में रखते हैं और बचत का उद्देश्य अपनी जरूरत के हिसाब से अलग हो सकता है। कोई बचत रिटायरमेंट के लिए करता है, कोई बच्चों की शादी या पढ़ाई के लिए करता है या उसका उद्देश्य कुछ और भी हो सकता है।


एनपीएस स्कीम बचत से अपने लिए एक फंड जमा करने का अच्छा विकल्प हो सकता है। NPS स्कीम के माध्यम से अपनी बचत की छोटी राशी से शेयर बाजार, इक्विटी में निवेश किया जा सकता है, जहां निवेशक को लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। आपको विकल्प के बारे में अच्छे से रिसर्च करना चाहिए और उसके रिटर्न और जोखिम को समझने के बाद अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश करने की सलाह सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार की सहायता लेकर करना चाहिए।


आपको कितना निवेश करना है, कब तक निवेश करना है, आप अपने लिए कितना फंड जमा करना चाहते हैं उसका एक बेहतर प्लान आपको सलाहकार बता सकता है जो आप को अपने लक्ष्य को पूरा करने में सहायता करेगी। अगर आपकी फाइनेंशियल समझ अच्छी है तो आप खुद भी हर चीज को रिसर्च करने के बाद NPS खाता खोलकर निवेश कर सकते हैं।



नेशनल पेंशन स्कीम अकाउंट कहां खोल सकते हैं?



NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) अकाउंट, एक रिटायरमेंट

से जुड़ी बचत योजना है जो भारत देश नागरिकों के लिए है। 


NPS अकाउंट को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा मैनेज किया जाता है।


NPS अकाउंट खुलवाने के लिए, आपको PFRDA के अंतर्गत रजिस्टर्ड माध्यम से जैसे की

होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(SHCIL), पोस्ट ऑफिस,और किसी भी बैंक, में NPS ACCOUNT आसानी से खोला जा सकता है। 



एनपीएस: ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए


 आपको आपके लोकेशन के पास पड़ने वाले किसी भी पीएफआरडीए द्वारा रजिस्टर्ड पोस्ट ऑफिस, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस या बैंक में जाकर  अपना KYC(Know Your Customer) के लिए दस्तावेज़ जमा करवा कर ,आसानी से खाता खुलवा सकते हैं।



एनपीएस: ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए


NPS अकाउंट ऑनलाइन खुलवाने के लिए आप

NPS ट्रस्ट की वेबसाइट (npstrust.org.in) पर खुलवा सकते हैं।

अथवा


आप अपने बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाकर भी अपने NPS अकाउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।


अगर आपका एंप्लॉयर NPS योजना में आपको एनरोल करवाता है। इस स्थिति में आपके एंप्लॉयर आपको अकाउंट खोलने में मदद करेंगे।



नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश कैसे किया जाता है?


एनपीएस में निवेश करने के लिए पहले आप को अपने बैंक में एक एनपीएस खाता खोलना होगा,

एनपीएस में दो तरह के अकाउंट होते है,एक टियर 1 और दूसरा टियर 2।


टियर 1 और टियर 2 में फर्क क्या होता है?


What is NPS SCHEME India? NPS क्या है


नेशनल पेंशन स्कीम अकाउंट में निवेश के क्या ऑप्शन होते है



आप जब अपना एनपीएस अकाउंट खोलते हैं तो आप के पास ऑप्शन होते हैं।

आप को अपना पैसा कहां निवेश करना है, आप के पास एक्टिव विकल्प जिस में,

 

1. ऐसेट क्लास E : इक्विटी, शेयर मार्केट

2. ऐसेट क्लास C : कॉरपोरेट बांड्स

3. ऐसेट क्लास G : गवर्नमेंट सिक्योरिटीज



इसके अलावा,आप के पास ऑप्शन होता है आप के द्वारा निवेश की राशि का 75% पेसेंट इक्विटी में कर सकते हैं, 25%परसेंट गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कॉरपोरेट बांड्स में भी निवेश कर सकते हैं।



एनपीएस अकाउंट में ऑटो चॉइस ऑप्शन होता है यह ऑप्शन आपकी आयु के हिसाब आप के द्वारा निवेश की राशि को अलग भाग में निवेश होती हैं।

आप अपने हिसाब से फ्यूचर में अपनी चॉइस बदल भी सकते हैं।



एनपीएस में, आप अपना पैंशन फंड मैनेजर भी 1वर्ष में बदल सकते है।



नेशनल पेंशन स्कीम: क्या मैच्योरिटी से पहले इससे पैसे निकाल सकते हैं?


पार्शियल विड्रॉ


हां, आप इस खाते से जमा राशि का 25% निकाल सकते हैं, इसे पार्शियल विड्रा कहते हैं।

पार्शियल विड्रा करने के लिए  यह ध्यान में रखना जरूरी है की NPS खाता खुले 10साल से अधिक समय हो चुका हो। पार्शियल विड्रा आपके एनपीएस खाते के पूरे कार्यकाल के दौरान केवल तीन बार की जा सकती है। 



एनपीएस के मौजूदा नियमों के तहत, ये आंशिक निकासी पूरी तरह से टैक्स फ्री है।



एनपीएस पार्शियल विड्रा  केवल कुछ कारणों से किया जा सकता है जैसे:

बच्चों की उच्च शिक्षा,

बच्चों का विवाह, 

किसी भी निर्दिष्ट बीमारी के लिए उपचार, आदि।



एमेच्योर विड्रॉ


एनपीएस टियर 1 अकाउंट की मैच्योरिटी के लिए खाताधारक का 60वर्ष का होना जरूरी है।


हालांकि, इस खाते की मैच्योरिटी से पहले पैसे नही निकाले जा सकते हैं। अगर बहुत जरूरी हो तो खाते में जमा राशि का 20% , खाता खोलने के तीन साल के बाद ही निकाले जा सकते हैं। जबकि बाकी 80% एनुइटी लेने में लग जाती है। 


 

एनपीएस अकाउंट के बारे में  कुछ सवाल और जवाब



एनपीएस में सालाना कितना रिटर्न मिलता है?
एनपीएस में सालाना 9% से 12% तक का रिटर्न मिलता है।


एनपीएस में कितनी पेंशन मिलती है?

एनपीएस में निवेश करने पर आप को 10 से 50हजार तक पैंशन मिल सकती है, और आपके निवेश पर भी निर्भर करता है।



एनपीएस 40% परसेंट का क्या होगा?

एनपीएस अकाउंट के एग्जिट पर आप इसकी 60% राशि एक मुश्त निकाल सकते हैं, बाकी बची 40% परसेंट राशि आप को हर माह नियमित आय के रूप में मिलती है, और आपके बाद नॉमिनी को।



आप किन काम की वजह से एनपीएस अकाउंट से पैसे निकाल सकते है?

आप को अपने बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी, घर खरीदना हो या निर्माण करना हो, गंभीर बीमारी का इलाज करना हो, तब आप अपने एनपीएस में निवेश पैसों को निकाल सकते हैं।



मासिक पेंशन आय  कार्य कैसे करती है?

जितना भी आप का अमाउंट जमा होगा आप उसको मंथली इनकम के रूप मे भी ले सकते हैं।

एनपीएस में जमा रकम का जितना भी परसेंट आप मंथली पेंशन से चाहते हैं उतनी रकम को, इन्सोरेंस कंपनी के जमा किया जाता है, वो कंपनी आपको एक एनुइटी प्लान बना के देती है। इस में इस तरह के प्लान होते है।



पहला प्लान एनुअल परचेज प्लान

इस प्लान में  हर माह पैंशन मिलती है, डेथ के बाद सारे जमा पैसे नॉमिनी को मिल जाते है।



दूसरे प्लान 

इस प्लान में जो पैसे आप को पेंशन के रूप में मिलते हैं, वही पैसे नॉमिनी को भी पेंशन के रूप में दिए जाते हैं।



आखरी प्लान

इस प्लान में सारे ऑप्शन मिलते है।



नेशनल पेंशन स्कीम एक अच्छा निवेश है?


एनपीएस अकाउंट रिटायरमेंट प्लान के रूप में एक बहुत अच्छा विकल्प होता है, आप ने अपना रिटायरमेंट प्लान बना लिया है,

नही बनाया है तो अब बना लें, ताकि आप जिंदगी के बाकी बचे हुए समय में अच्छी जिन्दगी का आंनद ले सकें, आप अपना जीवन आत्मनिर्भर बन के गुजारें,अपनी जरूरतों के लिए किसी और के सहारे न रहें।



एनपीएस कैलकुलेटर 


एनपीएस कैलकुलेटर गूगल पर एक टूल है इसकी मदद से आप अपने लिए आर्थिक आज़ादी यानी रिटायरमेंट प्लान बना सकते हैं।


आप इस टूल में अपनी आयु , मंथली कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं, आप को कितने समय तक इंवेस्ट करना है,

यह जानकारी टूल में डाल के आप को आसानी से पता चल सकता है की ,आप अपने लिए कितने पैसे जमा कर लेंगे अपने रिटायरमेंट के लिए।



जरूरी बात:


नेशनल पेंशन स्कीम nps खाता एक अच्छा विकल्प है जिसमें कोई अपने फाइनेंशियल गोल को आसानी से पूरा कर सकता है। योजना में कई तरह के प्लान हैं जो निवेशक अपनी जरूरत और जोखिम के हिसाब से चुन सकता है।


NPS के माध्यम से इक्विटी में निवेश करने का विकल्प है, जिसमें कंपाउंडिंग का लाभ भी मिल सकता है, जो लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा है।


हम आपके लिए ब्लॉग पर अच्छे फाइनेंशियल आर्टिकल्स लिखते हैं जिसमें हम आसान भाषा में आपके द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं।


आप हमें व्हाट्सएप चैनल पर फ़ॉलो करें और गूगल न्यूज़ पर जिससे आपको हेल्पफुल कंटेंट प्राप्त हो और आपका वित्तीय ज्ञान बढ़े। शेयर बटन के माध्यम से आप अपने अपनों के साथ भी लेख को शेयर करें।


Join WhatsApp Channel


लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद

Moneyindex.in


Tags