Lambe samay ke liye kaise share kharide

Money Index

Lambe samay ke liye kaise share kharide 


By Javed / 31 August , 2023:


लंबे समय के लिए कौनसा शेयर खरीदें, यह सवाल बहुत महत्वपूर्ण है। एक आम निवेशक के लिए  शेयर बाजार निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है, लेकिन अगर व्यक्ति गलत जगह निवेश करदे तो उसे बड़ी हानि भी हो सकती है। एक अच्छी कंपनी का स्टॉक चुनना भी बहुत मेहनत का काम है। 


अक्सर आपने लोगों से सुना होगा की मैंने बाजार में लॉस किया है, उनके लॉस की मुख्यतः दो वजह होती हैं, पहली, गलत कंपनी के शेयर को चुनना और दूसरी, अच्छी कंपनी के शेयर को गलत टाइम पर खरीदना। लोग ऐसी गलती किसी न्यूज़ को देखकर या आर्टिकल पढ़ कर कंपनी चुनते हैं।


lambe-samay-ke-liye-kaise-share-kharide

FOLLOW Us On : 
GOOGLE NEWS  ।  INSTAGRAM



| शीर्षक | Lambe samay ke liye kaise share kharide |


| श्रेणी | स्टॉक मार्केट |


| विवरण | Lambe samay ke liye kaise share kharide |


| वर्ष | 2023 |


| देश | भारत | 


Lambe samay ke liye kaise share kharide | लंबे समय के लिए कैसे शेयर खरीदें:


लंबे समय के लिए निवेश करना एक अच्छा विकल्प है, लेकिन अपने मेहनत से कमाए पैसों को सही से निवेश करना, यह उससे भी ज्यादा जरूरी है। भारतीय शेयर बाजार में 7,000 से भी ज्यादा कंपनियां स्टॉक मार्केट में, NSE और BSE पर ट्रेड की जाती हैं और आप कैसे अच्छे कंपनी के शेयर चुनें जिनमें जोखिम कम हो और लंबे समय में एक अच्छा रिटर्न हासिल हो, यह लेख लिखने का उद्देश्य यही है, एक अच्छा शेयर चुनने का क्या प्रोसेस है, हम जानेंगे इस लेख में।


गोल सेटिंग | goal setting:


जब भी कोई निवेशक अपना मन बनाए तो उसे सबसे पहले अपनी जरूरत के हिसाब से एक गोल सेट करना चाहिए, की मुझे कितने समय के लिए निवेश करना है और एक संभावित रिटर्न का अनुमान भी निवेशक को लगाना चाहिए। फिर एक बेहतर प्लान बनाकर , रिस्क को मैनेज करते हुए अपने लिए निवेश के विकल्प का चुनाव करना चाहिए। निवेशक को कभी भी अपने सारे कैपिटल को एक शेयर या एक जगह पर निवेश नहीं करना चाहिए। निवेशक को अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई रखना चाहिए। डायवर्सिफिकेशन से रिस्क कम होता है, इससे आपका पैसा अलग-अलग सेक्टर में डायवर्सिफाई होकर निवेश होता है जिससे आपका पोर्टफोलियो रिस्क फ्री रहता है बाजार के उतार-चढ़ाव से बचा रहता है और जोखिम कम हो जाता है। एक शेयर या एक सेक्टर में सारा पैसा लगाना बहुत जोखिम भरा होता है इसलिए जब भी आप शेयर चुनें तब एक से ज्यादा कंपनी के शेयर पर रिसर्च करें और अपने कैपिटल और रिस्क के हिसाब से निवेश करें।


क्वालिटी खरीदें, क्वांटिटी नहीं| सही शेयर का चुनाव करें।


जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करें उसके बिजनेस को आपको समझना चाहिए। उसके फंडामेंटल्स को अच्छे से समझ कर फिर निवेश करना चाहिए। आपको किसी भी शेयर को किसी की बात सुनकर या न्यूज़ पढ़ कर अपने मेहनत की कमाई निवेश नहीं करना चाहिए। साथ ही आपको लॉन्ग टर्म के लिए, अच्छी कंपनी को चुनकर निवेश करना चाहिए। कंपनी लार्ज कैप की हो और भविष्य में भी अभी और पहले की तरह ग्रोथ करने वाली हो। ज्यादातर लोग न्यूज़ देख कर या लोगों की बातें सुनकर किसी भी कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं, और वह उनका नुकसान का बड़ा करना होता है। लोग हमेशा सस्ते शेयरों को खरीदते हैं, उन्हें लगता है यह कम कीमत पर ज्यादा मिलेगा। लेकिन अगर आपका लॉन्ग टर्म विजन है और आप अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो आपको स्मॉल कैप कंपनी ज्यादा क्वांटिटी और सस्ते के चक्कर से बचना चाहिए।


उदाहरण के लिए, एक कंपनी है ABC Ltd, जो कि एक पैनी स्टॉक है, उसका मूल्य ₹1 है और आपके पास ₹1000 हैं तो ₹1 के हजार शेयर आजाएंगे। आपको लगे इतने कम में इतने स्टॉक मिलेंगे और आपने सस्ते के चक्कर में अपने ₹1000 पैनी स्टॉक में लगा दिए। ऐसा करके आपने अपने सारे पैसों को जोखिम की जगह पर लगा दिया।


वहीं दूसरी तरफ, मन लीजिए एक कंपनी है XYZ Ltd., जिसका बिजनेस बहुत अच्छा है, उसके प्रोडक्ट और सर्विस भी बहुत अच्छी है जिन्हें आप खुद भी पसंद करते हैं। कंपनी बड़ी है और उसके फंडामेंटल्स भी बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। कंपनी का कोई कंपटीटर भी नहीं है, वह कंपनी अपने क्षेत्र की बड़ी कंपनी है और उसका प्राइस ₹1000 है। अब आपको 1000 शेयर नहीं सिर्फ एक शेयर मिलेगा, लेकिन अब आपका जोखिम पहले के मुकाबले में कम है। लेकिन अगर आपने सही जगह निवेश किया , अगर कंपनी अभी वर्तमान की तरह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी तो उसके शेयर की कीमत भी समय के साथ बढ़ती रहेगी।


लंबी अवधि के फ़ायदे और कंपाउंडिंग का महत्व:


एक अच्छा निवेशक लंबी अवधि और अच्छी क्वालिटी में निवेश करता है।  एक प्रोफेशनल निवेशक कंपाउंडिंग को अच्छी तरह समझता है और एक बेहतर लक्ष्य को तय कर बेहतर प्लान बनाकर सिस्टेमेटिक निवेश करता है। 

कंपाउंडिंग कैसे काम करती है, उसके लिए कंपाउंडिंग के बारे में विस्तार से हमारे द्वारा लिखा लेख का लिंक नीचे दिया गया है।

लंबी अवधि में छोटी छोटी राशि से कैसे बहुत ज्यादा धन इकठ्ठा किया जा सकता है, यह आपको समय और कंपाउंडिंग का महत्व कंपाउंड इंटरेस्ट लेख पढ़ के समझ आएगा।

Compounding effect 


फंडामेंटल रिसर्च | fundamental research:


अच्छा शेयर चुनने के लिए किसी भी स्टॉक की फंडामेंटल जांच करनी होती है जिससे आपको पता चलता है की कंपनी का रेवेन्यू कितना है, कंपनी प्रॉफिटेबल है, इसपर कर्ज कितना है ऐसा ही कंपनी का सारा वित्तीय डाटा जिसे पढ़कर कंपनी के भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है, जैसे कंपनी के p/e रेश्यो, डेट टू इक्विटी रेश्यो, पीबी रेश्यो, ROE, ROCE, मार्केट कैप, यह सब चीजों को देखकर ही कंपनी की वित्तीय स्थिति का पता किया जाता है, हमने इन सभी रेश्यो के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा है, स्टॉक मार्केट लेबल में, नीचे लिंक के माध्यम से जाकर आप समझ सकते हैं।

Stock Market label


अब आप तैयार हैं शेयर चुनने के लिए:


जब आपके पास बेहतर लक्ष्य है प्लान है और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का माइंडसेट है इसके साथ ही कंपाउंडिंग की ताकत को आप जानते हैं और आप फंडामेंटल एनालिसिस करना भी सीख चुके हैं तो आप अपने लिए एक अच्छा शेयर खुद चुन सकते हैं। आपको किसी की कोई एडवाइस की जरूरत नहीं है, आप अपने लिए बेहतर शेर की तलाश खुद कर सकते हैं फिर भी आपको ना समझ आए तो दूसरे ऑप्शंस भी है जैसे इंडेक्स फंड, निफ्टी बीस और ETF, जिनके माध्यम से आप बेहतर कंपनी के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।

हमने आपको बताया है कि लंबे समय के लिए एक अच्छा शेयर कौन सा है:

  • जिसके फंडामेंटल अच्छे होने चाहिए।
  • कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा होना चाहिए, 
  • भविष्य में भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड होनी चाहिए, 
  • कंपनी का सेल्स रेवेन्यू और प्रॉफिट में हर साल बढ़ोतरी होती हो 
  • इसके साथ ही, कंपनी कर्ज मुक्ति होनी चाहिए, 
  • और कंपनी के पास हमेशा पर्याप्त कैश फ्लो होना चाहिए। 
  • अच्छे शेयर की प्राइस जब ही बढ़ती है जब कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा हो और वित्तीय स्थिति भी, आपको ऐसी कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए जिन पर जरूर से ज्यादा कर्ज हो।

हम आपको अच्छे फंडामेंटल्स की कुछ कंपनियों के नाम उदाहरण के तौर पर बता रहे हैं जैसे 

  • टाटा पावर, 
  • एनटीपीसी, 
  • एशियन पेंट्स, 
  • आईटीसी, 
  • विप्रो, 
  • मदरसन सुमी,
  • हीरो मोटोकॉर्प,
  • CDSL।

ज़रूरी बात: 

यह नाम एग्जांपल है कोई एडवाइस नहीं। स्टॉक में निवेश करने पर जोखिम होता है, यह लेख लिखने का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है। निवेश से पहले आपको अपनी रिसर्च करना चाहिए या फिर SEBI रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार की सहायता लेना चाहिए।

हम इस ब्लॉग पर स्टॉक मार्केट, सेविंग, इन्वेस्टिंग और बिजनेस से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां लिखते रहते हैं। आप इस ब्लॉग को पुश नोटिफिकेशन बटन दबाकर अभी फॉलो करें ताकि आप को लेटेस्ट अपडेट्स की नोटिफिकेशन मिलती रहे।

लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद

Moneyindex.in

यह लेख पढ़ें:

कंपाउंड इंटरेस्ट क्या होता है

स्टॉक मार्केट  

अच्छा शेयर कैसे चुनें