Bharat me insider trading niyam kya hai
By Javed / 10 November 2023:
भारत में इनसाइडर ट्रेडिंग के बहुत से नियम है, जिन्हें सेबी द्वारा रेग्यूलेट किया जाता है। सेबी शेयर बाजार और उससे जुड़ी हर चीज पर निगरानी रखती है, जिससे निवेशकों के साथ किसी भी तरीके का कोई स्कैम ना हो इसलिए इनसाइडर ट्रेडिंग पर सेबी निगरानी रखती है।
इनसाइडर ट्रेडिंग किसी भी कंपनी के अंदर के लोगों द्वारा की जाती है। इनसाइडर ट्रेडिंग के माध्यम से कुछ कंपनी गलत फायदा उठाती है, जैसे कंपनी के अंदर की सारी खबर कंपनी के मैनेजमेंट के पास होती है जैसे किसी कंपनी को कोई नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला हो या कंपनी किसी अन्य कंपनी का अधिग्रहण करने वाली हो, यह जानकारी पहले से होने के कारण अगर कोई कंपनी से जुड़ा व्यक्ति उस कंपनी के शेयर को खरीद ले, यह सेबी के रेगुलेशन के खिलाफ होता है।
FOLLOW Us On :
GOOGLE NEWS । INSTAGRAM
Join WhatsApp Channel
| शीर्षक | Bharat me insider trading niyam kya hai |
| श्रेणी | स्टॉक मार्केट |
| विवरण | Bharat me insider trading niyam kya hai |
| वर्ष | 2023 |
| देश | भारत |
इनसाइडर ट्रेडिंग इन हिन्दी
अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो भारत में आप को बहुत सारे इनसाइडर ट्रेडिंग के केस मिल जाएंगे जिन्हें सेबी द्वारा पकड़ा गया है, जिस पर सेबी द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है और कंपनी और इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाले व्यक्ति पर पेनाल्टी भी लगाई गई।
इनसाइडर ट्रेडिंग सेबी
सेबी द्वारा इनसाइड ट्रेडिंग रेगुलेशंस नियम बनाए गए हैं। नियम के अनुसार ट्रेडिंग के वैध और अवैध तरीके होते हैं। अगर कोई कंपनी अपने ही शेयर खरीदना चाहती है तो उसे सेबी द्वारा बनाए गए सभी नियम का पालन करना होगा। अगर कंपनी सेबी के नियम अनुसार शेयर खरीदती है तो वह वैध होगा और अगर कंपनी सेबी द्वारा लागू किए गए एक भी नियम को फॉलो नहीं करती है तो वह अवैध इनसाइडर ट्रेडिंग होगी जिस पर सेबी एक्शन ले सकती है।
इनसाइडर ट्रेडिंग रिलेटेड टू
जब भी कोई कंपनी अपने शेयर को खरीदना चाहती है तो उसे पहले इसकी जानकारी सेबी को देनी होती है। पूरे बाजार पर सेबी की निगरानी होती है, किसी भी कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर ट्रेड होते हैं और सेबी शेयर बाजार, एनएसई, बीएसई जैसे एक्सचेंज पर भी पूरी नज़र रखती है जिससे बाजार में किसी भी तरीके का कोई स्कैम या धोखाधड़ी ना हो।
बनाए गए नियम का स्टॉक एक्सचेंज, ब्रोकर, कॉर्पोरेशन और निवेशक सब को पालन करना होता है जिससे हमारे देश का बाजार पूरे सिस्टम के तहत चलता रहे।
कॉरपोरेट इनसाइडर ट्रेडिंग
कॉरपोरेट इनसाइडर ट्रेडिंग के नियम का पालन करते हैं। कॉरपोरेट को अपनी कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी सेबी और एनएसई को देनी होती है, जिससे कंपनी में होने वाली हर चीज या बदलाव के बारे में कंपनी के आम निवेशक को भी जानकारी रहे। कोई भी कंपनी अपनी क्वार्टरली और ईयरली फाइनेंशियल रिपोर्ट को भी सरकारी संस्थाओं को देती है जिससे निवेशक को आसानी से पता चल सके की कंपनी जो व्यापार कर रही है उससे वह कितनी कमाई कर रही है, कंपनी प्रॉफिट में है या नुकसान में, कंपनी के पास कितने एसेट हैं, कंपनी के पास वर्तमान में कितनी लाइबिलिटी है, कितना कर्ज़ है। कंपनी ने अपने कितने इक्विटी शेयर को प्लेज किया है, कंपनी भविष्य में क्या करने वाली है जिससे कंपनी के शेयर धारकों को भी कंपनी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो।
सभी तरह की जानकारी देने के साथ कंपनी के लोग जब अपनी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो वह जानकारी कंपनी द्वारा सेबी को दी जाती है जिससे इनसाइडर ट्रेडिंग करके कोई कंपनी स्कैम नही कर पाए।
इनसाइडर ट्रेडिंग के बारे में यह लेख में जानकारी दी गई है। हम आपके लिए शेयर बाजार, निवेश, बचत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लिखते हैं। आप पुश नोटिफिकेशन बेल दबाकर ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें जिससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी समय पर मिलती रही।
Join WhatsApp Channel
लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद
Moneyindex.in
यह लेख भी पढ़ें: