बिजनेस फेल होने के सबसे बड़े कारण
By Javed / March, 2024:
हर व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू इसलिए करता है कि वह कामयाब हो लेकिन 100 में से 90 बिजनेस अगले दो या 5 साल में बंद हो जाते हैं, चाहे वह छोटा हो या बड़ा बिजनेस हो, बंद हो ही जाते हैं। बिजनेस बंद होने के अपने अलग कारण हो सकते हैं लेकिन हर बिजनेस की सफलता और असफलता उस बिजनेस के प्रोडक्ट और उसे चलाने वाली टीम के द्वारा उनके प्रोडक्ट की वैल्यू मार्केटिंग और सेलिंग स्ट्रेटजी के आधार पर तय होती है।
अगर कोई व्यक्ति या कंपनी अच्छा प्रोडक्ट बनाती है लेकिन मार्केटिंग सही नहीं करता है तो प्रोडक्ट नहीं बिकेगा और बिजनेस बंद हो सकता है। अगर कोई प्रोडक्ट अच्छा बना ले और मार्केटिंग भी अच्छी करें लेकिन उसके पास प्रोडक्ट को अच्छे से सेल करने की क्षमता नहीं है या अच्छे सेल्समैन नहीं है जो उसके लिए प्रोडक्ट को बेच सके तो बिजनेस बंद हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति के पास या कंपनी के पास अच्छा प्रोडक्ट तो है अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी के साथ अच्छी सेल्स टीम भी है जो प्रोडक्ट को अच्छे से बेचने में भी सक्षम है लेकिन कंपनी या बिजनेस को मैनेज करने वाली टीम मतलब कंपनी का मैनेजमेंट अच्छी वित्तीय समझ नहीं रखता है, उनके पास बड़ा विजन नहीं है और वह अपने प्रोडक्ट को बेचने पर होने वाली कमाई के धन को सही से मैनेज ना कर पाए तो उस कंपनी को वित्तीय नुकसान हो सकता है।
अगर मैनेजमेंट फाइनेंशियल को सही से मैनेज नहीं करते हैं तो बिजनेस करना या रुपए कमाना बहुत आसान होता है लेकिन बिजनेस और कमाए गए रुपए को सही से मैनेज करना बहुत ही मुश्किल बात है। अगर आप अच्छा और सक्सेसफुल बिजनेस बनाना चाहते हैं तो आपको अच्छी वित्तीय समझ विकसित करनी चाहिए। इसके साथ ही एसेट लायबिलिटी के बीच के अंतर को समझना चाहिए और रेवेन्यू से लेकर के प्रॉफिट बढ़ाने और अपनी लायबिलिटी को हमेशा कम रख कर अपने लिए अच्छे असेट्स बनाने में लगना चाहिए, जिससे आपकी कमाई बढ़े और आपकी इन्वेस्टमेंट जिससे बिजनेस को लगातार बढ़ा सके इसकी समझ होनी चाहिए।
FOLLOW Us On :
GOOGLE NEWS । INSTAGRAM
Join WhatsApp Channel
| शीर्षक | बिजनेस फेल होने के सबसे बड़े कारण |
| श्रेणी | बिजनेस |
| विवरण | बिजनेस फेल होने के सबसे बड़े कारण |
| वर्ष | 2023 |
| देश | भारत |
बिजनेस फेल होने के 20 कारण:
- बिना नॉलेज के किसी के कहने पर बिजनेस करना ।
- गलत जगह पर या गलत लोगों के साथ बिजनेस करना।
- पहले बिजनेस के बारे में अच्छी रिसर्च नहीं करना ।
- अपने साथ काम करने वाले गलत लोगों का चुनाव ।
- बेहतर प्लान का नहीं होना ।
- बेहतर लक्ष्य का नहीं होना ।
- बहुत बड़े स्तर पर अपने सारे कैश को बगैर समझे एक बिजनेस में निवेश करना ।
- अगर किसी बिजनेस में कैश फ्लो ज्यादा है तो ऐसे बिजनेस से आम इंसान को बचना चाहिए ।
- कम लागत में प्रॉफिट होने की संभावना हो ऐसे बिजनेस ही आपको करना चाहिए ।
- धन का गलत मैनेजमेंट ।
- अपने काम का गलत मैनेजमेंट ।
- फिजूल खर्च ।
- लोगों के साथ गलत व्यवहार ।
- प्रोडक्ट में समय के साथ सुधार का नहीं होना ।
- प्रॉफिट को गलत जगह निवेश करना ।
- कमाई से ज्यादा खर्च करना ।
- जरूर से ज्यादा कर्ज लेना ।
- बिना सोचे समझे नए बदलाव करना ।
- अपने से बड़े लोगों से खुद को कंपेयर करना ।
- अपने प्रोडक्ट को छोड़कर किसी दूसरे प्रोडक्ट पर ज्यादा फोकस करना ।
- अपने प्रोडक्ट की कंप्लेंट पर उसे समझ कर सुधार नहीं करना।
- लगातार कीमत में बढ़ोतरी करना।
बिजनेस फेल नहीं हो उसके लिए क्या करें:
अच्छे बिजनेस आइडिया और प्रोडक्ट भी बाजार में फेल हो सकते हैं। बाजार में लाखों हजारों में बिजनेस बनते हैं और हर दिन बंद होते हैं। अच्छे बिजनेस के फेल होने के कारण जानने के बाद आपको समझ आया होगा बिजनेस और प्रोडक्ट को सफलता एक अच्छा बिजनेसमैन दिलाता है। किसी भी बिजनेस को करने के लिए और एक सफल बिजनेस मैन बनने के लिए अपनी काबिलियत के दम पर पहले खुद को शिक्षित करें, अच्छी आदत और स्किल्स को अपने अंदर डेवलप करें, जो एक अच्छे बिजनेसमैन के अंदर होनी चाहिए, एक विजन, एक नजरिया, अगर आप अपने अंदर विकसित करें तो आपको कोई भी सफल होने से रोक नहीं सकता है।
एक अच्छा बिजनेस मैन हर दिन कुछ नया सीखने पर फोकस करता है वह हर दिन नई अच्छी आदत को अपनाता है। उसके पास हर दिन, महीने और साल का प्लान होता है। वह अपने लिए लक्ष्य तैयार करता है और लक्ष्य को टुकड़ों में बांटकर हर दिन उन्हें पाने के लिए एक प्रक्रिया बनाकर खुद काम करता है और लोगों से भी अपने लिए काम करवाता है।
बड़ी सफलता छोटी असफलता के पीछे छुपी होती है
अगर आप बिजनेस करने से पहले अच्छी रिसर्च करें और बिजनेस के मॉडल को समझें, बिजनेस की सभी अच्छाइयों और बुराइयों पर भी अपना ध्यान लगाएं जिससे आपको समझ आएगा कि आपके बिजनेस में क्या क्या प्रॉब्लम आ सकती हैं तो आप पहले से उसकी तैयारी करके चलेंगे।
हां कुछ लोग बहुत अच्छा काम करते हैं लेकिन रास्ते में आ रही प्रॉब्लम्स रूकावटों को पार करने के बजाय अपने कदम पीछे हटा लेते हैं, इसका कारण सही रिसर्च नहीं करना होता है। अगर आप कोई काम करने जा रहे हैं तो हर दिन कोई नई बाधा आपके सामने होगी और आपको इसका सॉल्यूशन पर फोकस करना होगा हर दिन लगातार प्रयास करना होगा। जब तक प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती अगर आपने प्रॉब्लम से फोकस हटाकर सॉल्यूशन पर अपना ध्यान लगाना सीख लिया तो आप खुद को एक सफल बिजनेस के ओनर के रूप में एक दिन जरूर देखेंगे।
बड़ी सफलता के पीछे छोटी छोटी हजारों असफलताएं होती हैं।अगर आप एक बेहतर तैयारी के साथ अच्छे गोल और प्लान के साथ अच्छी टीम और अच्छे मैनेजमेंट के साथ एक छोटी शुरुआत से आगे बढ़ते हैं तो आप एक अच्छा बड़ा बिजनेस बना लेंगे।