Top drinking water bottle in India in Hindi

Money Index

Top drinking water bottle in India in Hindi


By Javed / February, 2024:


आजकल हमारे देश भारत में ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल का व्यापार समय के साथ बढ़ रहा है। जिसके कारण बाजार में लोकल ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल और इस बिजनेस में टॉप ब्रांड के बारे में आपको पता होना चाहिए। जिससे आप जब भी पानी की बोतल खरीदें, तो आपको अच्छे ब्रांड के बारे में पता हो।


भारत देश में सबसे अच्छा ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल कौन सी है?


ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल हम हर दिन या जरूरत पड़ने पर खरीदते हैं और दुकानदार हमें ड्रिंकिंग वाटर बोतल दे देता है। आजकल बाजार में बहुत सारे लोग लोकल ब्रांड बनाकर, यह बिजनेस कर रहे हैं।


अक्सर लोग बिसलेरी को ही एक अच्छा ब्रांड मानते हैं लेकिन इसके अलावा kinley, Aquafina, Bailey ड्रिंकिंग वाटर बोतल में हमारे देश में अच्छे ब्रांड है।


Top drinking water bottle in India in Hindi


FOLLOW Us On : 


| शीर्षक | Top drinking water bottle in India in Hindi |

| श्रेणी | ख़बर काम की |

| विवरण | Top drinking water bottle in India in Hindi |

| वर्ष | 2024 |

| देश | भारत |


ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल बाजार में सबसे बड़ा ब्रांड कौन सा है?


Bisleri: 


बिसलेरी की स्थापना 1965 में हुई थी। बिसलेरी का मुख्यालय मुंबई शहर में है। बिसलेरी के संस्थापक फेलिस बिसलेरी और फाउंडर का नाम बलराम कृष्ण है। ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल बेचना ही बिसलेरी के नाम से जाना जाता है और बिसलेरी, पानी बोतल के व्यापार में 100% में से 40% का व्यापार करता है।


Kinley:


Bislery के बाद दूसरा नंबर kinley का है, जिसने इस व्यापार में 100% में से 17% व्यापार कवर किया है।


Aquafina: 

100% में से 13% व्यापार करता है। 


इसके बाद Bailley 0.3% और इस व्यापार का करीब 27% दूसरे लोकल और छोटे ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल बनाने वाली कंपनी करती है।



जरूरी बात:


बिसलेरी, किनले, एक्वा फिना, बेली भारत देश में ड्रिंकिंग वाटर बोतल में टॉप ब्रांड हैं। यह ब्रांड की पानी की बोतल आपको लगभग देश के सभी राज्यों के शहरों में मिल जाएगी। यह ब्रांड की बोतल में आपको अच्छी क्वालिटी का पानी मिलेगा क्योंकि यह सभी ब्रांड बड़ी कंपनी के हैं। इनकी पैकेजिंग भी बहुत अच्छी होती है, लोकल ब्रांड के मुकाबले में।



पीने के पानी की जरूरत तो सबको होती है और आजकल लोग पैकेजिंग वाटर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने लगे हैं।


जब कोई व्यक्ति घर से या ऑफिस से बाहर होता है या मार्केट में या रेस्टोरेंट में तो आजकल पीने के लिए मार्केट में ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल ही दी जाती है, लोग पानी भी खरीद कर पी रहे हैं।



लेकिन सबसे जरूरी बात, लोग जब पैसे देकर पानी खरीद रहे हैं, तो उन्हें अच्छे ब्रांड के बारे में जरूर पता होना चाहिए। जिससे लोग जब भी पानी खरीदें तो वह अपने लिए अच्छे ब्रांड का ही पानी लें।



समय के साथ ड्रिंकिंग वॉटर बॉटल बिजनेस बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में बिसलेरी सबसे बड़ा ब्रांड है। सबसे अच्छी कंपनी और किनले, कोका-कोला कंपनी का ब्रांड। इस बिजनेस में बड़ी-बड़ी कंपनी काम कर रही है। यह कंपनी पीने का पानी बेचकर करोड़ों रुपए का व्यापार कर रही हैं और बिजनेस में समय के साथ ग्रोथ भी हो रही है।



इस लेख में हमने इंडिया के चार टॉप ड्रिंकिंग वॉटर ब्रांड्स के बारे में बात की है। जिससे आपको अच्छे ब्रांड के बारे में पता चले। हम ब्लॉग पर बिजनेस, शेयर बाजार, निवेश और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लिखते हैं। आप ब्लॉग को गूगल न्यूज, व्हाट्सएप चैनल पर फॉलो जरूर करें।


लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।